राजकीय पीजी कॉलेज में होगी टनकपुर और बनबसा की मतगणना
चम्पावत में नगर निकाय चुनाव के लिए टनकपुर नगर पालिका और बनबसा नगर पंचायत की मतगणना राजकीय पीजी कॉलेज टनकपुर में की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतगणना स्थलों और स्ट्रांग रूमों की जानकारी दी...
चम्पावत, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव में टनकपुर नगर पालिका और बनबसा नगर पंचायत की मतगणना राजकीय पीजी कॉलेज टनकपुर में की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका परिषद टनकपुर में निर्वाचन के लिए राजकीय महाविद्यालय कॉलेज टनकपुर में स्ट्रांग रूम और पीजी कॉलेज टनकपुर कक्ष संख्या आठ भूतल में मतगणना स्थल चिह्नित किया गया है। डीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद चम्पावत में निर्वाचन के लिए वन पंचायत भवन गोरलचौड़ मैदान में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल चिह्नित किया गया है। नगर पालिका परिषद लोहाघाट में वन पंचायत भवन का कक्ष संख्या एक में स्ट्रांग रूम और एसडीएम लोहाघाट के वन पंचायत भवन मीटिंग हॉल में मतगणना स्थल चिह्नित किया है। इसी प्रकार नगर पंचायत बनबसा में निकाय चुनाव के लिए वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष राजकीय पीजी कॉलेज टनकपुर में स्ट्रांग रूम और कक्ष 14 (प्रथम तल) में मतगणना स्थल चिह्नित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।