Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTanakpur Lions Club Demands AC Deluxe Bus Service to Prayagraj for Kumbh Mela

टनकपुर से प्रयागराज के लिए बस शुरू करने की मांग

टनकपुर लायंस क्लब ने प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा, जिसमें हजारों यात्री आएंगे। क्लब ने शाम 7 बजे एसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 7 Jan 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर लायंस क्लब ने टनकपुर से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कहा कि सनातन धर्म का मुख्य पर्व महाकुंभ प्रयागराज में इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होना है। जिसमें हजारों की तादात में यात्री पहुंचते हैं। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टनकपुर से प्रयागराज के लिए एक एसी डीलक्स बस सेवा शुरू करने की मांग की है। जिसका समय शाम सात बजे किया जाए, ताकि यात्री सुबह प्रयागराज पहुंच पाए। बस चलने से टनकपुर-बनबसा क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यहां अनुराग अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दीपक जैन, संजय छत्रवाल, क्रांति मोहन सक्सेना, नरेश अग्रवाल, पुनीत शारदा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें