Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतSuspicious Death of Middle-Aged Man in Tanakpur Due to Bee Attack

मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की संदिग्ध मौत

- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कियामधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की संदिग्ध मौतमधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की संदिग्ध मौतमधुमक्ख

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 15 Nov 2024 05:48 PM
share Share

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर में अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले में एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का अंदेशा है कि मधुमक्खियों के हमले से घबराकर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। उन्हें एक साल पहले दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि चिकित्सकों को मृतक के शरीर में मधुमक्खी का एक भी डंक नहीं मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मूल रूप से पिथौरागढ़ के भौड़ी गांव और हाल मनिहारगोठ निवासी 50 वर्षीय नरेश चंद्र तिवारी पुत्र भोपाल दत्त तिवारी पिथौरागढ़ चुंगी के पास ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने नरेश चंद्र को बमुश्किल मधुमक्खियों के झुंड से बचा कर अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ जितेंद्र जोशी ने बताया कि अधेड़ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर में कहीं भी मधुमक्खियों का डंक नहीं था। अलबत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का पता चलेगी। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर मृतक के बड़े भाई सुरेश तिवारी ने बताया कि नरेश को एक साल पहले ही दिल का दौरा पड़ा था। वह ब्लड प्रेशर की दवाएं भी लेते थे। परिजनों ने आशंका जताई कि मधुमक्खियों के हमले की घबराहट में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है।

कोट

टनकपुर में इन दिनों मधुमक्खियां लोगों पर हमला कर रही हैं। मधुमक्खियों के छत्तों के निस्तारण के उचित इंतजाम किए जा रहे हैं। मधुमक्खियों के हमले में मौत होने पर छह लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है।

पूरन चंद्र जोशी, रेंजर, शारदा रेंज, टनकपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें