Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSuspicious Death of Kerala Man in Hotel Investigation Underway

होटल में ठहरे केरला निवासी अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत

टनकपुर के एक होटल में 53 वर्षीय आर कुशाला कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एक सप्ताह से होटल में अकेले रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 18 Jan 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर के एक होटल में केरला के अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अधेड़ एक सप्ताह से होटल में कमरा लेकर अकेले रह रहे थे। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नगर के एक होटल में कमरा लेकर रह रहे चिंगोली, केरला निवासी 53 वर्षीय आर कुशाला कुमार पुत्र ललिथा भवानम संदिग्ध अवस्था में मुंह के बल बिस्तर में पड़े मिले। सुबह सफाई करने गए स्टॉफ की नजर उन पर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉ़ मो़ उमर ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इधर, प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अधेड़ ने आठ जनवरी को कमरा लिया था। मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें