Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSurvey Completed for Sand Mining in Sharda River Tonkpur - 80 000 Cubic Meters Target Set

शारदा नदी में सर्वे पूरा, 15 दिसंबर से होगा खनन

- पहले चरण में 80 हजार घन मीटर निकासी का रखा गया है लक्ष्यशारदा नदी में सर्वे पूरा, 15 दिसंबर से होगा खननशारदा नदी में सर्वे पूरा, 15 दिसंबर से होगा ख

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 7 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर की शारदा नदी में सर्वे आदि का काम पूरा हो गया है। सर्वे के बाद देहरादून की जल एवं मृदा आयोग की टीम वापस लौट गई है। पहले चरण में 80 हजार घन मीटर निकासी का लक्ष्य रखा गया है। सर्वे टीम 15 दिन बाद निगम को रिपोर्ट सौंपेगी। 15 दिसंबर से खनन शुरु होगा। बीते गुरुवार को देहरादून से जल एवं मृदा आयोग के वैज्ञानिक हरविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में टीम शारदा नदी के सर्वे के लिए टनकपुर आई थी। टीम ने सर्वे आदि का काम शनिवार को समाप्त कर लिया। वन निगम से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने तीन दिन सर्वे किया। पहले चरण में 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अनुमानित तीन लाख घन मीटर खनन निकासी होने की संभावना है। खनन के लिए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 100 से अधिक फार्म की बिक्री हो गई है। बीते सत्र शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में 600 से अधिक वाहनों से खनन निकासी की गई थी। 15 दिसंबर से शारदा नदी में खनन शुरू होगा।

---

कोट

देहरादून की जल एवं मृदा आयोग की टीम ने शारदा नदी में सर्वे का काम पूरा हो गया है। प्रथम चरण में 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद तीन लाख घन मीटर तक पहुंचने की संभावना है। सीमांकन के बाद 15 दिसंबर से गेट खोल दिए जाएंगे।

- मदन सिंह राणा, डीएलएम, वन निगम, टनकपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें