Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsSurvey Begins for Mining in Sharda River Tanakpur - Water and Soil Commission Team Arrives

टनकपुर की शारदा नदी में सर्वे का काम शुरू

- जल एवं मृदा आयोग की टीम दो दिन करेगी सर्वे टनकपुर की शारदा नदी में सर्वे का काम शुरू टनकपुर की शारदा नदी में सर्वे का काम शुरू टनकपुर की शारदा नदी म

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 5 Dec 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर की शारदा नदी में सर्वे आदि का काम शुरू हो गया है। देहरादून से जल एवं मृदा आयोग की टीम सर्वे के लिए टनकपुर पहुंच गई है। तीन दिन सर्वे के बाद इस सत्र की खनन निकासी का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। गुरुवार को देहरादून से जल एवं मृदा आयोग के वैज्ञानिक हरविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में टीम शारदा नदी के सर्वे के लिए टनकपुर पहुंची। टीम ने शारदा नदी में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। वन निगम से मिली जानकारी के अनुसार जल एवं मृदा आयोग की टीम तीन दिन तक सर्वे का कार्य करेगी। जिसके बाद शारदा नदी में इस सत्र खनन निकासी के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। खनन के लिए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बीते सत्र शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में 600 से अधिक वाहनों से खनन निकासी की गई। शीघ्र ही सीमांकन का कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा। दिसंबर अंतिम सप्ताह तक शारदा नदी में खनन निकासी शुरू होने की संभावना है। इधर, शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात कर क्रशर मालिकों संग खनन को लेकर बैठक कराने का अनुरोध किया। ताकि दोनों पक्षों में रेट को लेकर सहमति बन सके।

----

कोट::

देहरादून से जल एवं मृदा आयोग की टीम शारदा नदी में सर्वे के लिए पहुंच गई है। तीन दिन तक यह टीम सर्वे का काम करेगी। वन विभाग को सीमांकन के लिए सूचित किया गया है। शीघ्र ही खनन के लिए गेट खोल दिए जाएंगे।

- मदन सिंह राणा, डीएलएम, वन निगम, टनकपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें