निकाय चुनाव की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें:डीएम
-डीएम नवनीत पांडे ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक में दिए दिशा निर्देशनिकाय चुनाव की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें:डीएम
चम्पावत। नगर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने के संबंध में डीएम नवनीत पांडे ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने मतदान, मतगणना कार्मिकों को निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं कार्मिक को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दी जा रही मतदान सुविधा के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट को दिए। बताया कि निर्वाचन डयूटी में तैनात कार्मिकों को 15 जनवरी को प्रथम प्रशिक्षण के दिन पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। 20 को द्वितीय प्रशिक्षण के दिन आवेदन प्राप्त कर संबंधित आरओ को उपलब्ध कराए जाएंगे। 22 को मतदान पार्टियां जब सामग्री लेकर बूथों को प्रस्थान करेंगे उसी समय संबंधित कार्मिक पोस्टल बैलेट से अपना मत डाल सकेगा। जो मतदान कार्मिक 22 को मतदान नहीं कर सकता है, उन्हें 23 जनवरी को भी मौका दिया गया है। कार्मिकों को प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा, प्रथम चरण में 15 को सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को और द्वितीय प्रशिक्षण 20 को सभी पीठासीन अधिकारियों एवं सभी मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को दिया जाएगा। इसी प्रकार सभी मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 17 को एवं द्वितीय 24 को दिया जाएगा। 25 जनवरी को मतगणना होगी, जिसमें सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। एसपी अजय गणपति ने निर्वाचन के दौरान आवश्यक पुलिस सुरक्षा, चुनाव आदर्श आचार संहिता आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, नोडल एमसीएमसी एडीएम जयवर्द्धन शर्मा सहित सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।