Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsStudents including DM enjoy hot air balloon

डीएम सहित छात्राओं ने लिया हॉट एयर बैलून का आनंद

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गोरल मैदान में हॉट एयर बैलूनिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। डीएम, एडीएम सहित जिले के चारों ब्लॉकों की छात्राओं ने एयर बैलूनिंग का आनंद लिया। चम्पावत में पहली मर्तबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 18 Feb 2020 03:53 PM
share Share
Follow Us on

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गोरल मैदान में हॉट एयर बैलूनिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। डीएम, एडीएम सहित जिले के चारों ब्लॉकों की छात्राओं ने एयर बैलूनिंग का आनंद लिया। चम्पावत में पहली मर्तबा हॉट एयर बैलून की उड़ान देखने को लोगों की काफी भीड़ रही। मंगलवार को हुए कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम एसएन पांडेय व एडीएम टीएस मर्तोलिया ने किया। कार्यक्रम में जिले की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डीएम ने मौजूद छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि चम्पावत में पहली बार एयर बैलूनिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने एयर बैलूनिंग का आनंद उठाने के लिए अधिक से अधिक बालिकाओं से गोरल मैदान में पहुंचने की अपील की। एडीएम ने कहा कि इन कार्यक्रमों से बेटियों के मन से भय व झिझक दूर होती है। बताया कि एयर बैलूनिंग गुरुवार को भी जारी रहेगी। मौके पर एसडीएम चम्पावत अनिल गर्ब्याल, पाटी शिप्रा जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, सीडीपीओ लक्ष्मी पंत, आशा जोशी, महिला कल्याण अधिकारी ऊषा जोशी, नेहा गौड़, आशा सामंत, सोनू, चंदन, कमल जोशी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें