छात्र-छात्राओं ने लिया तम्बाकू निषेध का संकल्प
लोहाघाट। भागीरथी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट कॉलेज में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को तम्बाकू निषेध का स
लोहाघाट। भागीरथी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित संवेदीकरण कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू निषेध का संकल्प लिया। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान के निर्देशन और प्रबंधक आंनद ओली की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने तम्बाकू और नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। दंत चिकित्सक डॉ. अरुण मिश्रा ने विद्यार्थियों को दांतों की देखरेख की जानकारी दी। जीवन बगौली ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बीनू गहतोड़ी, एएनएम हिमानी पोखरिया ने बीपी, शुगर आदि की जांच की। संचालन हरीश भट्ट ने किया। यहां प्रधानाचार्य मनीष भट्ट, चंद्र मोहन सिंह लड़वाल, उमेश उप्रेती, नरेंद्र कार्की आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।