Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतStray Animals Cause Trouble for Traders in Lohaghat Demands for Action Against Abandonment

मवेशी छोड़ने वालों पर कार्रवाई करें

लोहाघाट। नगर में लावारिस मवेशी व्यापारियों के लिए परेशानी खड़ा कर रहे हैं। ये जानवर दुकानों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों पर हमला भी कर रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 22 Nov 2024 05:45 PM
share Share

लोहाघाट। नगर में लावारिस पशु व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। जानवर दुकानों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। व्यापारियों ने मवेशी छोड़ने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। व्यापार संघ महामंत्री विवेक ओली, उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी, कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल आदि ने कहा कि लावारिस पशुओं से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकत कर मवेशी छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पशुओं को गो सेवा केंद्र भेजने की मांग की। एसडीएम ने बताया कि मवेशियों को आवारा छोड़ने वालों की पहचान की जा रही हैं। गो सेवा केंद्र के संचालकों से भी वार्ता की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें