बाराकोट का जिला स्तरीय स्टेम ओलंपियार्ड में दबदबा
- जिले भर के 40 छात्र छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता में हिस्साबाराकोट का जिला स्तरीय स्टेम ओलंपियार्ड में दबदबाबाराकोट का जिला स्तरीय स्टेम ओलंपियार्ड
डायट लोहाघाट में साइंस टैक्रोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमैटिक्स (स्टेम) ओलंपियार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के 40 छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बाराकोट ने दबदबा बनाया। शनिवार को डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आशुतोष वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रवक्ता डॉ.एके मिश्रा, केएस ऐरी, डॉ.एके शर्मां ने विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और तकनीकि को छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी बताया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पड़ासों सेरा के हिमांशु अधिकारी पहले, जीआईसी डोबाभागू की दिया तिवारी तीसरे, जीआईसी मऊ के आदित्य सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बाराकोट के हिमांशु, चम्पावत की लक्ष्मी बोहरा, लोहाघाट के सचिन राय, पाटी के मयंक सिंह ने पहला, बाराकोट की दिया तिवारी, चम्पावत के हिमांशु सिंह, लोहाघाट के शिवम ने दूसरा, बाराकोट के आदित्य सिंह, चम्पावत के प्रियांशु जोशी, लोहाघाट की खुशी राय, पाटी की प्रतिज्ञा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। आयोजन में शिवराज तड़ागी डॉ.पारुल शर्मा, डॉ.नवीन जोशी, डॉ.एलएस यादव, लता आर्या, नवीन ओली, मंजू मेहता, भगवती जोशी आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।