ग्रामीणों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया
बनबसा। बनबसा नई बस्ती के ग्रामीणों को एसएसबी ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया। 57वीं वाग्रामीणों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दियाग्रामीणों को मशरू
बनबसा। बनबसा नई बस्ती के ग्रामीणों को एसएसबी ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया। 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर सीमावर्ती ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट जशोबंता सेनापति ने की। जीबी पंत कृषि विश्व विद्यालय के डॉ़ जितेंद्र क्वात्रा, डॉ़ संजय चौधरी और डॉ़ निर्मला भट्ट ने प्रशिक्षण दिया। 52 किसानों को निशुल्क 125 मशरूम के बैग, ऑस्विटर मशरूम आदि सामग्री भी वितरित की गई। यहां एसएसबी के समवाय प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार, एसआई विकास कुमार, एएसआई राजू कुमार सिंह, अनिल कुमार, भीम सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी कृष्णा कुमार, दिगंता रॉय, अर्जुन सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।