Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतSpecial Recruitment Trains Operate for Thousands of Youth in Tanakpur

भर्ती स्पेशल ट्रेन से तीन हजार से अधिक युवा घर लौटे

- रेलवे स्टेशन में रात भर लगा रहा युवाओं का जमावड़ाभर्ती स्पेशल ट्रेन से तीन हजार से अधिक युवा घर लौटेभर्ती स्पेशल ट्रेन से तीन हजार से अधिक युवा घर ल

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 21 Nov 2024 04:57 PM
share Share

टनकपुर, संवाददाता। रेलवे प्रशासन की ओर से चलाई गई दो भर्ती स्पेशल ट्रेन से बीते बुधवार की रात करीब तीन हजार से अधिक युवा अपने घरों को लौटे। रेलवे स्टेशन में रात भर युवाओं का जमावड़ा लगा रहा। स्थानीय प्रशासन ने युवाओं के लिए व्यवस्थाएं की। गुरुवार को भी रेलवे ने युवाओं के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की। पिछले पांच दिनों से सेना भर्ती में शामिल होने टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहे युवाओं की भीड़ बीते बुधवार से कम हो गई। गुरुवार सुबह भी रोडवेज स्टेशन में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन रात होते होते पिथौरागढ़ से भारी संख्या में युवा बसों के माध्यम से टनकपुर पहुंचे। इनके लिए स्थानीय प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था की है। युवाओं को बसों के माध्यम से सीधा टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने बरेली तक दो भर्ती स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इधर, बुधवार देर रात एसडीएम आकाश जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, सीओ शिवराज सिंह राणा, एआरएम नरेंद्र गौतम, तहसीलदार जगदीश गिरी समेत पुलिस बल रेलवे स्टेशन में मौजूद रहा। एसडीएम ने बताया कि युवाओं के लिए रेलवे स्टेशन में पेयजल और खाद्य सामग्री के भी इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें