Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतSP Ajay Ganpati Urges Collaboration to Combat Anti-India Activities at Nepal Border

राष्ट्र विरोधी गतिविधियां रोकने को मिल कर काम करें: एसपी

चम्पावत के एसपी अजय गणपति ने नेपाल सीमा पर भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने मानव और मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 6 Oct 2024 11:51 AM
share Share

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने नेपाल सीमा में होने वाली भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए मिल कर काम करने को कहा है। पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी, एएचटीयू, एओजी और स्थानीय अभिसूचना ईकाई के साथ हुई समंवय गोष्ठी में एसपी ने मानव और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने को कहा। एसपी अजय गणपति ने एसएसबी और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा में मानव और मादक पदार्थों की तस्करी सहित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा। एसपी ने कहा कि सीमा में अवैध रूप से दोपहिया वाहनों से यात्री ढोने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें