लोहाघाट में शिव-पार्वती की झांकी निकली
शिवरात्रि के अवसर पर लोहाघाट में शिव-पार्वती की झांकी निकाली गई। झांकी का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने किया। भीमराम एंड पार्टी के नर्तकों ने शानदार प्रस्तुति दी।...
शिवरात्रि पर लोहाघाट में शिव-पार्वती की झांकी निकाली गई। इस दौरान भीमराम एंड पार्टी के छलिया नर्तकों ने शानदार प्रस्तुति दी। बुधवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय और राजू गड़कोटी ने झांकी का शुभारंभ किया। झांकी हथरंगिया के सर्व देव मंदिर देवखली से मीनाबाजार, खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार से ऋषेश्वर मंदिर पहुंची। शिव के रूप में कपिल जोशी और पार्वती कुमकुम ढेक और और गण में पवन, प्रियांशु नाथ, गौरव, आदित्य सिंह आदि रहे। झांकी तैयार करने में भावना जोशी, निर्मला चौधरी, हेम पांडेय ने सहयोग दिया। यहां कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, मुकेश साह, विनोद गोरखा, दीपक सुतेड़ी, ईश्वरी लाल साह, दीप जोशी, संजय फर्त्याल, कैलाश बगौली, जीवन गहतोड़ी, महेश राय, अमित साह, भूपाल मेहता, दानू सुतेड़ी, तारा दत्त जोशी, रोहन सिंह राजपूत, योगेश जोशी, श्याम ढेक, जगदीश जोशी, सचिन जोशी, नवीन मुरारी, पारस जुकरिया, गोविंद बोहरा, अशोक खर्कवाल, लोकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।