शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में सीमांकन पूरा किया
- खनन क्षेत्र में लगाए गए 180 पिलर, एक सप्ताह बाद होगा खनन कार्यशारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में सीमांकन पूरा कियाशारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में सीमांकन प
टनकपुर, संवाददता। शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में वन विभाग ने सीमांकन कार्य पूरा कर लिया है। खनन क्षेत्र में कुल 180 पिलर लगाए गए हैं। वन निगम में अभी तक 450 फॉर्म की बिक्री और 90 वाहन चालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। टनकपुर की शारदा नदी में एक सप्ताह बाद खनन निकासी का काम शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। डाउन स्ट्रीम में बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है। वन विभाग के शारदा रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में सीमांकन कार्य पूरा कर लिया है। बताया कि खनन क्षेत्र में कुल 180 पिलर लगाए गए हैं। इधर खनन को लेकर वन निगम में वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। डीएलएम महावीर सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 450 फार्म बिके हैं। वहीं 90 वाहन चालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बताया कि डाउन स्ट्रीम में बिजली, पानी सहित तमाम खामियों को ठीक किया जा रहा है। अगले एक सप्ताह तक सभी व्यवस्थाओं में सुधार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।