मतगणना कार्मिकों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया
-मतगणना स्थल पर दिया जाएगा दूसरा प्रशिक्षण मतगणना कार्मिकों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दियामतगणना कार्मिकों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दियामतगणना का
-मतगणना स्थल पर दिया जाएगा दूसरा प्रशिक्षण चम्पावत, संवाददाता। मतगणना को लेकर सुपरवाइजर और कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। सभी कार्मिकों को दूसरा प्रशिक्षण मतगणना स्थल पर दिया जाएगा।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में हुए प्रशिक्षण में मतपेटी खोलना, मतपत्रों को बाहर निकालना और वैध मतों पत्रों के 50-50 के बंडल बनाकर गणना शुरू करने को कहा गया। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि पहले सदस्य पद के मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद अध्यक्ष पद के मतपत्रों की गिनती होगी। जिन्हें निर्धारित प्रारूप में भरकर रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। बराबर मत मिलने पर लॉटरी होगी। जिसके नाम की पर्ची निकलेगी वो प्रत्याशी विजेता घोषित होगा। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एपीडी विम्मी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मास्टर ट्रेनर प्रकाश उपाध्याय, जीवन कलौनी, एमपी जोशी सहित कुल 60 मतगणना पार्टियां मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।