जलभराव की समस्या से निजात के प्रबंध करें
- एसडीएम ने एनएच और सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण कियाजलभराव की समस्या से निजात के प्रबंध करें जलभराव की समस्या से निजात के प्रबंध कर
टनकपुर, संवाददाता। एसडीएम ने एनएच और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एनएच से लगे विभिन्न गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच के आसपास हुए जलभराव के निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। एसडीएम आकाश जोशी ने आईआईटी रुड़की, एनएच और सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग एनएच से लगे छीनीगोठ, मोहनपुर, बिचई, बनबसा आर्मी कैंट आदि जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के कारण हुए जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बनबसा के देवीपुरा, पचपकरिया आदि जगहों हुए जल भराव की जानकारी भी ली। एसडीएम ने कहा कि आईआईटी रुड़की की टीम एक माह में इसके स्थाई समाधान संबंधी रिपोर्ट देगी। यहां एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश मित्तल, ईआईटी रुड़की के प्रो़ सीएसपी ओझा, प्रो़ सीएस घोष, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, जेई वसीम जावेद अली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।