सेना भर्ती को लेकर अलर्ट मोड पर रहे अधिकारी: एसडीएम
- एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों संग भर्ती स्थल का निरीक्षण कियासेना भर्ती को लेकर अलर्ट मोड पर रहे अधिकारी: एसडीएम सेना भर्ती को लेकर अलर्ट मोड पर रहे
बनबसा, संवाददाता। टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी ने सेना भर्ती को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों के संग बनबसा भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती होनी है। बनबसा सेना परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक तथा एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन होना है। भर्ती में ऑनलाइन और एंट्रेंस-2024 में उत्तीर्ण 3404 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल, पार्किंग, विद्युत, सुरक्षा, भोजन, यातायात आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कर्नल राहुल मेलगे के साथ मैदान में अग्निवीर भर्ती के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। यहां सीओ शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार जगदीश गिरी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।