लोहाघाट में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटी
लोहाघाट के जीआईसी जानकीधार में मेधावी छात्रों को कमला नेहरू छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कोयाटी गांव के एसएम गोपाल सिंह बोहरा और सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन राय ने भी अपने प्रियजनों की स्मृति में छात्रवृत्ति...
लोहाघाट। जीआईसी जानकीधार में मेधावी छात्र-छात्राओं को कमला नेहरू छात्रवृत्ति दी गई। इसके अलावा कोयाटी गांव के एसएम गोपाल सिंह बोहरा ने अपनी माता स्व. बेनी देवी और सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन राय ने अपने पुत्र स्व. सुमित राय की स्मृति में छात्रवृत्ति प्रदान की। संगीता, विद्या, जतिन, प्रिया, तरुण, संगीता, अंजलि, प्रियंका, दिव्यांशी, दीपक, कल्पना, तरुण कुमार, अंशु और संगीता को छात्रवृत्ति दी गई। यहां प्रधानाचार्य हरीश कलौनी, शिक्षक नरेश राय, पीटीए अध्यक्ष बलवंत सिंह, बसंत राम, लक्ष्मण राम, कमला देवी ,कलावती देवी, बंशीधर राय, राजेश पांडेय, मोहन सिंह, गिरीश जोशी, दीपक अधिकारी, चंद्रलाल, सुंदर गोस्वामी, मोहन गहतोड़ी, दीपा तिवारी, रेखा टम्टा, शोभा बिष्ट, गीता पंत, गीता कालाकोटी, मनीषा भंडारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।