मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटी
चम्पावत। चम्पावत के जूनियर हाईस्कूल कुलेठी के सामुदायिक डिजिटल शिक्षामेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटीमेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांट
चम्पावत। जूनियर हाईस्कूल कुलेठी के सामुदायिक डिजीटल शिक्षा और विज्ञान संसाधन केंद्र में मंगलवार को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में डीएम नवनीत पांडेय ने मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटी। इस मौके पर साविद्या स्मारिका का विमोचन भी किया गया। हिमवत्स संस्था के सचिव जीबी बिष्ट ने बताया कि संस्था की ओर से गोद लिए 22 सरकारी स्कूलों के 67 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई है। राजेंद्र गहतोड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डॉ. टीसी बिष्ट, अमरनाथ वर्मा, डीईओ बेसिक मान सिंह, सीएस जोशी, जगदीश अधिकारी, हीराबल्लभ पांडेय, डॉ.बीसी जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।