क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची सैफ इलेवन
लोहाघाट। बिशंग के टांण खेल मैदान में ढेर नाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। सैफ इलेवन की क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची सैफ इलेवन क्रिकेट के सेमीफ
लोहाघाट। बिशंग के टांण खेल मैदान में ढेर नाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। सैफ इलेवन की टीम गोलज्यू इलेवन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची। शुक्रवार को सैफ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 98 रन बनाए। जवाब में गोलज्यू इलेवन 73 रन बना कर आउट हो गई। एक अन्य मैच में तपनीपाल ने कॉकटेल इलेवन को हराया। तपनीपाल ने निर्धारित ओवर में 150 रन बनाए। जवाब में कॉकटेल इलेवन 78 रन पर ढेर हो गई। अंपायर अनिल फर्त्याल, मोहित, अजय फर्त्याल और विजय माहरा रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व बीडीसी देवेंद्र सिंह बोहरा, डॉ.महेश ढेक और बृजेश माहरा ने मैच का शुभारंभ किया। यहां रोहन सिंह, राजू फर्त्याल, वीरेंद्र ढेक ,रोहित, सुरेंद्र ढेक, अशोक सिंह फर्त्याल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।