Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतRogue Monkeys Terrorize Devotees and Shopkeepers in Purnagiri Temple Area

पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में कटखने बंदरों का आतंक

टनकपुर के पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में कटखने बंदरों के आतंक से श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हैं। बंदर पूजा सामग्री और दुकानों से सामान चुरा रहे हैं। मंदिर समिति ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 31 Aug 2024 04:33 PM
share Share

टनकपुर, संवाददाता। पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में कटखने बंदरों के आतंक से श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हैं। बंदर श्रद्धालुओं के हाथ से सामान छीनने के साथ स्थानीय दुकानों से भी सामान उठाकर चंपत हो जाते हैं। बंदरों के आतंक लोगों में दहशत है। मंदिर समिति ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। पूर्णागिरि में कटखने बंदरों का आतंक बना हुआ है। बंदरों से मंदिर के पुजारियों के साथ श्रद्धालु भी परेशान हो गए हैं। भैरव मंदिर से पूर्णागिरि की तीन किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के दौरान श्रद्धालुओं को कटखने बंदरों के झुंड घेर लेते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि बंदरों के आतंक से पुजारी वर्ग भी परेशान हो गया है। उन्होंने कहा कि बंदर श्रद्धालुओं के हाथ से पूजा सामग्री छीन लेते हैं। भगाने का प्रयास करने पर कटखने बंदर श्रद्धालुओं व व्यापारियों पर हमलावर हो रहे हैं। दुकानों से भी बंदर सामग्री आदि उठा लेते हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंदिर समिति ने कटखने बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इधर बनबसा के फागपुर में भी बंदरों का आतंक है। प्रधान हर्ष बहादुर चंद और प्रधानाध्यापक देवेंद्र खड़ायत ने बताया कि बंदर ने एक छात्र पर हमला कर दिया। बूम रेंज के रेंजर गुलजार हुसैन का कहना है कि बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें