जिला मुख्यालय के त्यारकूड़ा में सुलझा रोड का मामला
चम्पावत में त्यारकूड़ा के लोग 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भाग लेंगे। 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ, भाजपा नेताओं ने लोगों को आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद गांव तक सड़क पहुंचेगी। बैठक...
चम्पावत। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे को लेकर लामबंद हुए त्यारकूड़ा के लोग अब 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान में हिस्सा लेंगे। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही यह सब संभव हो पाया है। भाजपा नेताओं ने त्यारकूड़ा के लोगों को आश्वस्त किया है कि चुनाव के बाद गांव तक रोड पहुंचेगी। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, भाजपा नेता शंकर पांडेय, चुनाव प्रभारी शंकर कोरंगा आदि त्यारकूड़ा पहुंचे। यहां के लोगों ने नगर पालिका चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया था। जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में रहा। रोड के मामले को लेकर भाजपा नेताओं और त्यारकूड़ा के लोगों के बीच बैठक वार्ता हुई। जिसमें महिलाएं, पुरुष एवं युवा मौजूद रहे। वार्ता के दौरान लोगों ने रोड न होने के कारण परेशानियों से अवगत कराया। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए पूर्ण आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद त्यारकूड़ा में रोड पहुंच जाएगी। बताया कि यह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का निर्वाचन क्षेत्र है और लोगों की समस्याओं का हल करना भाजपा की प्राथमिकता है। त्यारकूड़ा वासियों और भाजपा नेताओं के बीच हुई वार्ता में सकारात्मक भाव निकल कर आया। जिसके बाद वहां के लोगों ने निकाय चुनाव में हिस्सा लेने पर हामी भरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।