Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsResidents Demand Action Against Violent Stray Animals in Tanakpur
आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग
टनकपुर के वार्ड संख्या छह के निवासियों ने हिंसक आवारा पशुओं से मुक्ति की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि आवारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 4 May 2025 04:42 PM

टनकपुर। नगर के वार्ड संख्या छह के वाशिंदों ने हिंसक आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। इस बाबत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौपा है। कहा गया है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से आम नागरिक त्रस्त हैं, आए दिन आवारा हिंसक पशु पैदल चलते राहगीरो को चोटिल कर रहे हैं। सभासद सब्या वाल्मीकि का कहना है कि वार्ड में घूम रहे आवारा पशुओं ने आधा दर्जन लोगों को चोटिल करने के साथ ही खड़े वाहनों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। वार्ड में महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने आवारा पशुओं से जल्द निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।