लोहाघाट से नियमित बसों का संचालन शुरू हुआ
- बस सेवा सुचारू होने से यात्रियों ने ली राहत की सांसलोहाघाट से नियमित बसों का संचालन शुरू हुआलोहाघाट से नियमित बसों का संचालन शुरू हुआलोहाघाट से नियम
लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट से रोडवेज बसों का नियमित संचालन शुरू हो गया है। नियमित बस सेवा सुचारू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के कारण लोहाघाट से बीते कुछ दिनों से बस सेवा लड़खड़ा गई थी। शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम की लोहाघाट डिपो की एसएसआई दीपा वर्मा ने बताया कि लोहाघाट से नियमित बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में सेना भर्ती होने के कारण लोहाघाट डिपो से विभिन्न रूटों पर संचालन नियमित नहीं हो सका। अब मैदानी रूटों पर 15 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के लिए पांच और गुरुग्राम के लिए एक बस, देहरादून, पोंटा साहिब और ऋषिकेष के लिए चार-चार बस, हल्द्वानी, नैनीताल और काशीपुर के लिए एक-एक और बरेली के लिए दो बस का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोडवेज को 12 बसें मिलने के बाद वर्तमान में कुल 44 बसों का बेड़ा हो गया है। सभी नई बसों को दिल्ली रूट पर संचालित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।