Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsRampant Elephant Attacks in Tanakpur Villagers Demand Compensation

थ्वालखेड़ा गांव में घुसा हाथी, गेहूं की फसल रौंदी

टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक बढ़ गया है। थ्वालखेड़ा गांव में हाथी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने नुकसान के मुआवजे की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर बोहरा ने बताया कि हाथी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 23 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
थ्वालखेड़ा गांव में घुसा हाथी, गेहूं की फसल रौंदी

टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में हाथी का आतंक बना हुआ है। बीते दिनों लगातार बस्तिया, उचौलीगोठ में हाथी के आतंक के बाद अब हाथी पूर्णागिरि मार्ग से लगे थ्वालखेड़ा गांव में घुसने लगे हैं। ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। थ्वालखेड़ा सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर बोहरा ने बताया कि हाथी जंगल के रास्ते सीधा गांव में घुस रहा है। बताया कि खेतों में गेहूं की फसल पकने को तैयार है। ऐसे में हाथी गांव में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहा है। बताया कि शनिवार देर रात हाथी ने काश्तकार कैलाश चंद्र शर्मा, गिरीश शर्मा, खीमानंद, दीपक जोशी, विजेंद्र अवस्थी, चंदन सिंह, किशोर सिंह की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से खराब सोलर फेंसिंग ठीक किए जाने और नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें