राहुल, कशिश, दीपांशु, अंजली दौड़ी सबसे तेज
जनपदीय विद्यालयी शैक्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभांरभ लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ने किया। विधायक ने जिले के चारों ब्लॉकों...
जनपदीय विद्यालयी शैक्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभांरभ लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ने किया। विधायक ने जिले के चारों ब्लॉकों के बच्चों के लिए 280 ट्रैकसूट प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना का पालन करने का आह्वान भी किया।
जनपदीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा और जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश देव ने सभी का आभार जताया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक में राहुल, जूनियर वर्ग में दीपशुं ने बाजी मारी। बालिका वर्ग प्राथमिक में कशिश गिरी और जूनियर में अजंली भट्ट पहले स्थान पर रहीं। 400 मीटर बालक प्राथमिक में आयुष महर, जूनियर में बलवंत सिंह और बालिका वर्ग प्राथमिक में वंदना भट्ट व जूनियर में आंचल सिंह ने बाजी मारी। लम्बी कूद बालक में राहुल बोहरा व अर्ष यादव और बालिका में निर्मला नाथ व आकांशा सिंह ने बाजी मारी। संचालन जीवन सिंह मेहता व रघुराज देउपा और घोष संचालन देवी दत्त जोशी ने किया। निर्णायक की भूमिका उत्तम सिंह, कुंवर प्रथोली, अमित वर्मा, रवीश पचौली, दिवाकर भट्ट, मुकेश टम्टा, अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह, रमेश जोशी, निर्मला, नूरजहां, कमल गहतोड़ी, कीर्ति भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, प्रमोद भट्ट, बंशीधर थ्वाल, जगदीश तड़ागी, रुद्र सिंह बोहरा, भूपेंद्र पाल, कीर्ति गहतोड़ी, कविंद्र तड़ागी, दीप जोशी, शंकर भट्ट, कमलेश जोशी, कविता वाजपेयी, जया जोशी, रेखा जोशी, नरेश बोरा, शंकर अधिकारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।