टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू
टनकपुर। टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसके लिए राष्ट्रीय खेल के सचिव और जीटीसीसी के अधिकारियों ने कार्यस्थल क
टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसके लिए राष्ट्रीय खेल के सचिव और जीटीसीसी के अधिकारियों ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीआईयू के अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत टनकपुर के काली नदी में राफ्टिंग का डेमो प्रस्तावित हैं। प्रतियोगिता 29 से 31 जनवरी तक होनी है। एक फरवरी को रिजर्व-डे होगा। यह डेमो प्रतियोगिता पूर्णागिरि के चरण मंदिर से बूम राफ्टिंग कैंप तक कुल 13 किमी की होगी। तीन दिन तक चलने वाले इस डेमो प्रतियोगिता में तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसी को देखते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल के सचिव डॉ़ डीके सिंह के नेतृत्व में जीटीसीसी (गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी) ने एसडीएम आकाश जोशी और पीआईयू के अधिकारियों संग टीजे सड़क और कार्यक्रमों स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम जोशी ने बताया कि पीआईयू के अधिकारियों को बूम से लेकर चरण मंदिर तक व्यवस्थाओं में शीघ्र ही सुधार करने के निर्देश दिए हैं। यहां जीटीसीसी के चेयरमैन डॉ़ सुनैना कुमारी, सदस्य मनिंदर पाल सिंह, आरटीओ सुरेंद्र कुमार, सीओ शिवराज सिंह राणा, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।