लोहाघाट में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने सेवाएं दी

उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एनएम रखोलिया के कोरोना संक्रमित होने पर गुरुवार को चम्पावत जिला चिकित्सालय से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने सीएचसी में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 1 Oct 2020 02:11 PM
share Share

उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एनएम रखोलिया के कोरोना संक्रमित होने पर गुरुवार को चम्पावत जिला चिकित्सालय से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने सीएचसी में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान करीब 20 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए।

गुरुवार को सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी के आदेश के बाद चम्पावत जिला मुख्यालय में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने लोहाघाट सीएचसी में अपनी सेवाएं दी। सीएमओ के मुताबिक डॉ. रखोलिया के स्वस्थ्य होने तक डॉ. बिष्ट लोहाघाट सीएचसी में अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान विकास खंड लोहाघाट, पाटी और बाराकोट से आए करीब 20 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारु हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें