Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPublic Outrage Over Unrepaired Motor Road After Disaster in Nasakhola

डिग्री कॉलेज नसखोला मार्ग भुमलाई के समीप बना खतरनाक

डिग्री कालेज नसखोला मोटर मार्ग की मरम्मत न होने पर लोगों में नाराजगी है। राज्य आंदोलनकारी गणेश पुनेठा ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में आई आपदा के दौरान सड़क की दीवार टूट गई थी। इससे आवाजाही में दिक्कतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 23 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
डिग्री कॉलेज नसखोला मार्ग भुमलाई के समीप बना खतरनाक

डिग्री कालेज नसखोला मोटर मार्ग में आपदा के बाद भी मरम्मत न होने पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग उठाई है। राज्य आंदोलनकारी गणेश पुनेठा ने कहा कि बीते सितंबर-अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान भुमलाई के समीप सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके साथ कई जगह खतरा बना हुआ है। जिससे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोनिवि विभाग से सड़क ठीक करने की मांग की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई। इस मार्ग से डैंसली, भुमलाई, ईड़ाकोट, नसखोला, गल्लागांव के लोग आवाजाही करते हैं। ग्रामीण शंकर सिंह बिष्ट,भुवन सिंह, राजेश पुनेठा, भास्कर राय ने शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि मोटर मार्ग के लिए स्टीमेट बनाकर को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें