टनकपुर में दो दिनी कौतिक मेले की तैयारियां शुरु
टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा 14 और 15 जनवरी को उत्तरायणी कौतिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहले दिन जल कलश यात्रा निकाली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों की...
टनकपुर में हरेला क्लब के दो दिनी उत्तरायणी कौतिक मेले की तैयारियां शुरु हो गई हैं। यहां गांधी मैदान में 14 और 15 जनवरी को तमाम स्कूली प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। हरेला क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी, संरक्षक धमेंद्र चंद ने बताया कि पहले दिन सुबह शारदा नदी से जल लेकर कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। इस बीच कलश यात्रा के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की तरफ से झांकियां निकाली जाएगी। मेले के पहले दिन तमाम स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जबकि दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक टीमों की तरफ से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। गांधी मैदान में खाने के तमाम स्टॉलों के साथ ही झूले लगाए जा रहे हैं। दूसरे दिन लकी ड्रा के साथ मेले का समापन होगा। प्रतियोगिता के लिए बच्चों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।