Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPreparations Lag for Navratri Festival at Purnagiri Amid Water Shortages and Incomplete Infrastructure

नवरात्र शुरू होने में एक सप्ताह शेष, तैयारी आधी-अधूरी

नवरात्रि का महोत्सव शुरू होने में एक सप्ताह शेष है, लेकिन पूर्णागिरि में तैयारियां अधूरी हैं। पेयजल की कमी और सड़कें खराब हैं। पुजारियों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। लाखों श्रद्धालुओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 25 Sep 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

नवरात्र शुरु होने में महज एक सप्ताह का समय शेष है। लेकिन पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में तैयारियां आधी-अधूरी हैं। पेयजल लाइनें, सड़क सुधारीकरण, शारदा घाट सहित तमाम कार्य अधूरे पड़े हैं। पुजारियों ने शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। पूर्णागिरि धाम में तीन अक्तूबर से नवरात्र शुरू होंगे। यहां पहली नवरात्र में तकरीबन 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पूरे नवरात्र में नौ दिन तक यहां लाखों की तादात में श्रद्धालु माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंचते हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी ने बताया कि पूर्णागिरि में पांच से अधिक पेयजल लाइनें बारिश के कारण टूटी हुई हैं। जिससे धाम में पेयजल किल्लत बनी हुई है। इससे श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय व्यापारियों को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बारिश के कारण बूम से भैरव मंदिर तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हुई है। जिसे समय पर सही कराने को लेकर विभाग को कहा गया है। पुजारियों ने जल्द अव्यवस्थाएं दूर करने को कहा है। इसके अलावा शारदा घाट के पुजारी आचार्य मोहित त्रिपाठी ने बताया कि शारदा घाट के मुख्य प्रवेश द्वार में एक सप्ताह से पानी और कीचड़ एकत्र हुआ है, जिसकी सुध लेने अभी तक कोई नहीं पहुंचा है। इसके अलावा वहां बिजली व्यवस्था भी सुचारू नहीं हुई है। जबकि श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन के बाद शारदा घाट में स्नान कर नेपाल स्थित सिद्धबाबा दर्शन को पहुंचते हैं।

पूर्णागिरि में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नवरात्र से पहले सभी व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाएंगी।

- आकाश जोशी, एसडीएम, टनकपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें