पंचेश्वर में दो दिनी उत्तरायणी मेला होगा
लोहाघाट। भारत नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर में दो दिवसीय उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकपंचेश्वर में दो दिनी उत्तरायणी मेला होगापंचेश्वर में दो दिनी
लोहाघाट। भारत नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर में दो दिवसीय उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। शुक्रवार को पंचेश्वर के चमू देवता मंदिर में मेला आयोजन समिति के महेश सुतेड़ी की अध्यक्षता और राकेश घटाल के संचालन में बैठक की गई। उन्होंने 13 जनवरी से होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियों के बारे कई निर्णय लिए। बताया कि मंदिर में रात्रि जागरण और भजन कीर्तन होंगे। मेले की सुरक्षा को लेकर एसएसबी, पंचेश्वर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन दिया जाएगा। यहां पुरोहित मदन कलौनी, श्याम पंत, ललित पंत,दलीप सिंह, गुमान सिंह,भवान सिंह,भरत सिंह, हरीश सिंह, प्रकाश भट्ट,हरीदत्त सुतेड़ी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।