Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतPreparations for Nagarughat Fair at India-Nepal Border Committee Appoints Roles

नगरूघाट मेले के लिए दायित्व सौंपे

लोहाघाट। भारत नेपाल सीमा पर लगने वाले नगरूघाट मेले को लेकर श्रीनगरूघाट मेले के लिए दायित्व सौंपेनगरूघाट मेले के लिए दायित्व सौंपेनगरूघाट मेले के लिए द

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 10 Nov 2024 05:01 PM
share Share

लोहाघाट। भारत-नेपाल सीमा पर लगने वाले नगरूघाट मेले को लेकर श्री नागार्जुन मंदिर और नगरूंघाट मेला समिति जोर-शोर से तैयारियां में जुटी हैं। मेले के संचालन को लेकर समिति ने दायित्व सौंपे। रविवार को मेला समिति अध्यक्ष जगदीश कलौनी, मेला प्रभारी विक्रम सिंह सामंत और सचिव कमल बोहरा ने बैठक में बताया कि हर साल बैकुंठ चतुर्दशी की रात्रि में यह मेला लगता है। इस बार मेला 14 नवंबर की रात को लगेगा। उन्होंने बताया कि मेले को लेकर लोगों को दायित्व सौंपे गए हैं। बगोटी के प्रधान प्रेम सिंह को समिति का उपाध्यक्ष, ईश्वर सिंह बोहरा को वक्ता और पुष्कर सिंह बोहरा को सलाहकार नामित किया गया। बैठक में रमेश चंद, बहादुर चंद, चंद्रकांत तिवारी, प्रेम सिंह, गंगादत्त पांडेय, डॉ. सतीश पाण्डेय, शुक्र सिंह, शंकर सिंह पुजारी, गणेश बोहरा त्रिलोक सिंह, प्रकाश चंद, हरी चन्द, मोहन सिंह, दीवान सिंह, पंकज सिंह पुजारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें