बगोटी, मजपीपल, मडलक में बजने लगे ढोल नगाड़े
- मडलक में बग्वाली मेले की तैयारी शुरूबगोटी, मजपीपल, मडलक में बजने लगे ढोल नगाड़ेबगोटी, मजपीपल, मडलक में बजने लगे ढोल नगाड़ेबगोटी, मजपीपल, मडलक में बज
लोहाघाट, संवाददाता। नेपाल सीमा से लगे मडलक में भैया दूज के मौके पर लगने वाले बग्वाली मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल दमाऊं की थाप पर ढुस्के और झोड़ों का गायन शुरू हो गया है। शुक्रवार को ग्रामीण गांव के भगवती मंदिर से खाली डोले को बगोटी और मजपीपल गांव ले गए। मां भगवती मंदिर में तीन नवंबर को भैया दूज के दिन बग्वाली मेला आयोजित होगा। मुख्य मेले के दिन देवी मंदिर बगोटी और मजपीपल के भगवती मंदिर मडलक डोला आएगा। जहां से डोला देवी मैचबुंगा जाएगा। मेला समिति के ग्राम प्रधान भुवन भट्ट ने बताया कि मेले में बगोटी, मजपीपल, मडलक, देवीमैत बुंगा गांवों में ढोल दमाऊं बजने लगे हैं। भैया दूज के दिन यहां के सेल्ला गांव का जत्था सबसे पहले मडलक मंदिर की परिक्रमा करेगा। इसके बाद बगोटी, मजपीपल और मडलक के देवरथ मंदिर की परिक्रमा कर बूंगा की तरफ प्रस्थान करेंगे। वहां देवी के मायके के देवरथ से भेंट होगी और सागर सेल्ला गांव के लोग मायके वालों की भूमिका निभाएंगे। मेला समिति अध्यक्ष आनंद जोशी, सचिव दयाकिशन, कोषाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, दिनेश पांडेय, उपाध्यक्ष प्रवीन पांडेय, संतोष सिंह धौनी, मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर पांडेय, गणेश बोहरा, कमल कुमार, किशोर रावत, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।