Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतPolice Seize 35 000 INR at India-Nepal Border Hand Over to Customs

पुलिस ने बार्डर में जब्त किए 35 हजार रुपये

बनबसा। पुलिस ने नेपाल जा रहे एक व्यक्ति से बार्डर पर 35 हजार रुपये की धनराशि पुलिस ने बार्डर में जब्त किए 35 हजार रुपयेपुलिस ने बार्डर में जब्त किए 35

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 22 Aug 2024 11:17 AM
share Share

बनबसा। पुलिस ने नेपाल जा रहे एक व्यक्ति से बार्डर पर 35 हजार रुपये की धनराशि जब्त की है। जब्त धनराशि को कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शारदा चौकी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान रजनीश गंगवार निवासी नवाबगंज जिला बरेली से 35 हजार रुपये बरामद किए। रजनीश धनराशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद बरामद राशि को कस्टम के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रुपए प्रति व्यक्ति की धनराशि पारगमन के लिए अनुमन्य है। अगस्त महीने में कुल 361800 रुपए जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई जीवन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल पूरन आर्या, एजाज अहमद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख