Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतPolice Meeting in Banbasa Strict Action Against Over-Speeding and Unsafe Driving
ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
बनबसा में पुलिस ने ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों के साथ बैठक की। पुलिस ने ओवर स्पीडिंग और रैश ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी अजय गणपति कुंभार के नेतृत्व में बैठक में दोपहिया वाहनों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 11 Oct 2024 11:56 AM
Share
बनबसा। बनबसा में पुलिस ने ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों संग बैठक की। इस दौरान पुलिस ने ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को एसपी अजय गणपति कुंभार के निर्देश में शारदा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई। जिसमें उन्होंने दोपहिया वाहनों में ट्रिपल सवारी नहीं बैठाए जाने, रैश ड्राइविंग नहीं करने, चौपहिया वाहनों में सीट बैल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर वाहन स्वामी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।