Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPolice Crackdown on Drug Abuse in Tanakpur 13 Arrested and Fined

पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ खोला मोर्चा, 13 दबोचे

टनकपुर में वार्ड सभासदों की मांग पर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की। देर रात होटल और ढाबों में चेकिंग के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन पर 3250 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। यह अभियान एसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 21 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ खोला मोर्चा, 13 दबोचे

टनकपुर। टनकपुर में वार्ड सभासदों के एसपी को नशे के प्रति रोक लगाने की मांग के बाद पुलिस हरकत में आई है। देर रात पुलिस ने होटल, ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर 3250 रुपये का अर्थदंड भी वसूला। गुरुवार को एसपी अजय गणपति के आदेश पर प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी कोतवाल कोरंगा ने बताया कि इस दौरान कुल 13 लोगों को नशा करते हुए पकड़ा गया है। जिन पर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 3250 रुपये का अर्थदंड वसूला गया है। साथ ही रात्रि गश्त भी गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें