पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च
बनबसा में नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संदेश...
बनबसा-नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण व पुलिस टीम ने पाटनी तिराहे, मीना बाजार, झोपड़ पट्टी, मुख्य बाजार क्षेत्र में फ्लेग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने,आदर्श आचार संहिता का पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने,भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।