Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPolice Arrests Secretary Jayaram for Embezzlement of Over 81 Lakhs in Champawat

दूबड़ समिति सचिव को हिरासत में लिया

- सचिव के खिलाफ 22 अप्रैल को दर्ज हुआ था मुकदमादूबड़ समिति सचिव को हिरासत में लियादूबड़ समिति सचिव को हिरासत में लियादूबड़ समिति सचिव को हिरासत में लि

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 29 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
दूबड़ समिति सचिव को हिरासत में लिया

चम्पावत। पुलिस ने पाटी ब्लॉक के दूबड़ समिति के सचिव जयराम को हिरासत में लिया है। सचिव के खिलाफ बीते 22 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। समिति सचिव पर 81 लाख रुपये से अधिक का गबन करने का आरोप है। पाटी पुलिस ने दूबड़ समिति में 81 लाख रुपये से अधिक के गबन के आरोपी सचिव जयराम को हिरासत में ले लिया है। समिति से जुड़े किसानों के खातों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद डीएम नवनीत पांडेय ने बीते 16 से 18 अप्रैल तक जन सुनवाई के आदेश दिए थे। तीन दिनी जन सुनवाई में किसानों के लोन जमा करने संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में 81 लाख रुपये से अधिक के गबन करने और कूटरचना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद डीएम ने सहकारिता विभाग को आरोपी सचिव जयराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग के एडीओ ने जयराम के खिलाफ पाटी थाने में बीएनएस की धारा 316, 318, 336, 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने सोमवार रात आरोपी जयराम को पाटी से गिरफ्तार कर लिया। पाटी के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी सचिव को हिरासत में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें