पाटी और बाराकोट में नहीं खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय
पाटी और बाराकोट में केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना को केंद्रीय कर्मचारियों की कमी के कारण खारिज कर दिया गया है। वर्ष 2019 में आदेश दिए गए थे, लेकिन अब तक इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया...
पाटी और बाराकोट में केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना को झटका लगा है। केंद्रीय कर्मचारी नहीं होने से प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। स्कूल खोलने के लिए बाराकोट में चयन कर लिया गया था। वर्ष 2019 में केंद्रीय विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए थे। चम्पावत जिले के पाटी और बाराकोट ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। दरअसल दोनों ब्लॉक में केंद्रीय कर्मचारियों के नहीं होने से इस प्रस्ताव को को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। शासन ने अगस्त 2019 में चम्पावत जिले के चारों ब्लॉकों में एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के आदेश दिए थे। योजना के तहत विद्यालय के स्थायी भवन और स्टाफ क्वार्टर के लिए 2.5 से पांच एकड़ जमीन चिन्हित की जानी थी। चिन्हित भूमि के प्रस्ताव को प्रति वर्ष एक रुपये की दर से 99 वर्ष के लिए पट्टे पर या निशुल्क स्थायी स्थानांतरण पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जाना था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने पाटी ब्लॉक के गूम ग्राम पंचायत बाराकोट ब्लॉक के पम्दा ग्राम पंचायत में जमीन चिन्हित की थी, लेकिन अब तक इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।