पाटी में पेंशनर को जागरुक किया
पाटी। पाटी उप कोषागार ने जागरुकता अभियान चपाटी में पेंशनर को जागरुक कियापाटी में पेंशनर को जागरुक कियापाटी में पेंशनर को जागरुक कियापाटी में पेंशनर को
पाटी। जागरूकता अभियान के तहत पाटी उप कोषागार की ओर से पेंशनर्स के लिए शिविर आयोजित किया गया। उप कोषाधिकारी गणेश दत्त चौथिया की अध्यक्षता में शिविर का मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल ने शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि पाटी पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष गुणानंद गहतोड़ी रहे। शिविर में पेंशनर्स को पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने और गोल्डन कार्ड आदि की जानकारी दी गई। पेंशनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। सहायक लेखाकार नितिन जोशी के संचालन में हुए शिविर में सहायक कोषाधिकारी मनोज सिंह कुंवर, किशोर जोशी, अनिल कुमार, ललित सिंह, विश्वास, मजहर हुसैन, पेंशनर्स प्रेम बल्लभ शर्मा, भगीरथ सोराड़ी, सुभाष चन्द्र, चिंतामणि शर्मा, केशव दत्त, खीमानंद जोशी, राजेंद्र मेहता, विष्णु दत्त पचौली, तुलसी बिष्ट, आशा देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।