पाटी के होल्यारों का दल अल्मोड़ा रवाना
पाटी के होल्यारों का दल मंगलवार को होली महोत्सव में भाग लेने के लिए अल्मोड़ा रवाना हुआ। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने उन्हें हरी झंडी दिखाई। रंगकर्मी रवीश पचौली ने बताया कि दल...

पाटी। पाटी के होल्यारों का दल मंगलवार को होली महोत्सव में हिस्सा लेने के लिये अल्मोड़ा रवाना हुआ। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने पाटी स्टेशन में हरी झंडी दिखाई। रंगकर्मी रवीश पचौली ने बताया कि अल्मोड़ा होली महोत्सव में 26 सदस्यीय दल मल्ला महल और कालिका मंदिर नयालखोला में प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान होल्यार पारंपरिक खड़ी होली के साथ झोडा गायन का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान टीम में सुरेश चंद्र भट्ट,भुवन चंद्र जोशी, जगदीश टकवाल, महेश भट्ट, गोकुलानंद भट्ट, केदार जोशी, सतीश जोशी, प्रवीन पाटनी, सागर पाटनी,चंदन सिंह, माधवानंद टकवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।