पाटी में डिग्री कालेज में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
पाटी। पाटी डिग्री कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य आरके पांडेय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक सुमनलता ने दीप प्रज्जवलि

पाटी। पाटी डिग्री कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य आरके पांडेय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रशासक सुमनलता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया गया। प्राचार्य ने कॉलेज की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक पुरस्कार का वितरण किया गया। जिसमें वार्षिक क्रीड़ा चैम्पियन छात्र नरेंद्र सिंह लडवाल, छात्रा निकिता मेहता को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना कविता और पलक पचौली, मेधावी छात्र पुरस्कार हिमानी और तनुजा मेहता को दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में अभिभावक संघ अध्यक्ष बलराज पाटनी,मनोज मेहता,हेम शर्मा, बहादुर सिंह मेहता, रवीश पचौली, भगवती,जीवन राम, राहुल सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।