बाराकोट में तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ
लोहाघाट। बाराकोट के बैड़ा बैडवाल में एनआरएलएम की ओर से तीन दिवसीय आंवला कैंडीबाराकोट में तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआबाराकोट में तीन दिनी प्रशिक्षण शुर
लोहाघाट। बाराकोट के बैड़ा बैडवाल में एनआरएलएम की ओर से तीन दिवसीय आंवला कैंडी प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। शुक्रवार को बैड़ा बैडवाल में ब्लॉक मिशन प्रबंधक दीपा राय ने योजनाओं की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर कमलेश जोशी ने आंवला कैंडी बनाने की विधि और उसका प्रयोगात्मक अभ्यास कराया। तीन दिन में आंवले की कैंडी, आंवला पाउडर, आंवले की चटनी और च्यवनप्राश बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्पादों की पैकेजिंग के बारे में बताया जाएगा। ग्रामीण बैंक बर्दाखान के शाखा प्रबंधक जर्नादन भंडारी ने सीसीएल के महत्त्व, सामाजिक सुरक्षा योजना, साइबर सुरक्षा, केसीसी, सीएससी आदि के बारे में बताया। ग्रामीण वित्त समन्वयक चंद्रशेखर भट्ट, क्षेत्रीय समंवयक अशोक मुरारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।