निर्मला ने हासिल की पीएचडी की डिग्री
चम्पावत। भैरवा निवासी निर्मला तड़ागी को पीएचडी की डिग्री मिली है। निर्मला ने शोध कानिर्मला ने हासिल की पीएचडी की डिग्रीनिर्मला ने हासिल की पीएचडी की ड
चम्पावत। भैरवा निवासी निर्मला तड़ागी को पीएचडी की उपाधि मिली है। निर्मला ने शोध कार्य एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर से भूगोल की विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम रौतेला के निर्देशन में पूरा किया। उनके शोध कार्य का विषय ‘असेसमेंट ऑफ पापुलेशन प्रेशर ऑन लैंड रिसोर्सेस इन चपावत डिस्ट्रिक्ट था। वर्तमान में निर्मला यूओयू में जियो इनफॉर्मेटिक्स विभाग में सहायक प्राध्यापिका हैं। उनकी उपलब्धि पर कुमाऊं विवि के भूगोल विभाग के निदेशक प्रोफेसर आरसी जोशी, प्रोफेसर बीआर पंत व यूओयू के निदेशक प्रो. पीडी पंत ने खुशी जताई है। निर्मला ने इसका श्रेय पिता कीर्ति तड़ागी और मां कलावती तड़ागी को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।