Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsNew Traffic System Implemented in Lohaghat with Color-Coded Taxi Routes

लोहाघाट से चार रूट में होगा टैक्सियों का संचालन

- हर रूट को दिया को दिया गया अलग-अलग रंग लोहाघाट से चार रूट में होगा टैक्सियों का संचालन लोहाघाट से चार रूट में होगा टैक्सियों का संचालन लोहाघाट से चा

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 9 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

लोहाघाट। लोहाघाट में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत लोहाघाट से टैक्सियों के संचालन के लिए चार रूटों में बांटा गया है। हर रूट को अलग-अलग रंग दिया गया है। चालक अब निर्धारित रूट पर ही वाहनों का संचालन करेंगे। गुरुवार को पुलिस ने टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर नई यातायात व्यवस्था लागू की। थाना निरीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन और यातायात कर्मी हेम माहरा की पहल परनगर से आसपास के क्षेत्र में जाने वाली टैक्सियों को चार रूट में बांटा गया। यातायात कर्मी हेम माहरा ने बताया कि खेतीखान मार्ग का एक नंबर, बाराकोट का दो, चम्पावत-टनकपुर तीन और पुलहिंडोला-दिगालीचौड़ का चार नंबर रूट निर्धारित किया गया है। जिसमें खेतीखान मार्ग के वाहनों में नीले रंग का स्टीकर, बाराकोट मार्ग में हरा, चम्पावत-टनकपुर में नारंगी और पुलहिंडोला-दिगालीचौड़ रूट के वाहनों में लाल रंग का स्टीकर लगेगा। वाहनों में नंबर भी चस्पा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रूट तय करने के बाद सभी वाहन अपने निर्धारित स्थानों पर खड़े होंगे। नियम का उल्लंघन करने पर रंग और नंबर वाहन की पहचान करने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें