टनकपुर में तीमारदारों के लिए बनकर तैयार हुआ रैन बसेरा
अच्छी खबर:::टनकपुर में तीमारदारों के लिए बनकर तैयार हुआ रैन बसेराटनकपुर में तीमारदारों के लिए बनकर तैयार हुआ रैन बसेराटनकपुर में तीमारदारों के लिए बनक
अच्छी खबर::: - खनन न्यास निधि से उपिजला अस्पताल के पास किया गया निर्माण
- रैन बसेरा नहीं होने से तीमारदारों को झेलनी पड़ती थी परेशानी
प्रकाश पुनेड़ा
टनकपुर। टनकपुर में मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया है। खनन न्यास निधि से 17.08 लाख की लागत से उपिजला अस्पताल के पास भवन का निर्माण किया गया है। रैन बसेरा नहीं होने से तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
टनकपुर उपिजला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था हो गई है। तीमारदारों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ती थी। रहने की उचित व्यवस्था न होने से तीमारदारों को मरीज के साथ ही सोना पड़ता, अथवा फिर अस्पताल से बाहर मंहगा कमरा लेकर रात गुजारनी पड़ती थी। ऐसे में स्वास्थ विभाग ने संज्ञान लेते हुए खनन न्यास निधि से मंजूर हुए 17.08 की लागत से अस्पताल के पास ही एक मंजिला भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें तीमारदारों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इससे मरीजों के साथ आए तीमारदारों को राहत मिलेगी। सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी ने बताया कि रैन बसेरा बनने से लोगों को सहूलियत होगी।
------
कोट::
टनकपुर में तीमारदारों के लिए रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया है। खनन न्यास निधि से 17.08 की लागत से भवन बनाया गया है। मरीजों के तीमारदारों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था होगी।
- डॉ़ देवेश चौहान, सीएमओ, चम्पावत।
-----
फोटो- 15टीएनके 02पी। परिचय- टनकपुर में उपजिला अस्पताल के पास बना रैन बसेरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।