आरटीई में अब दो किश्तों में मिलेगी धनराशि
चम्पावत में अब शिक्षा का अधिकारी (आरटीई) को धनराशि दो किश्तों में मिलेगी। केंद्र सरकार हर छह माह में शिक्षा विभाग को धनराशि उपलब्ध कराएगी। चम्पावत शिक्षा विभाग ने पहले छह माह के लिए 2.43 करोड़ रुपये...
चम्पावत। शिक्षा का अधिकारी (आरटीई) में अब दो किश्तों में धनराशि मिलेगी। केंद्र सरकार हर छह माह में शिक्षा विभाग को ये रकम उपलब्ध कराएगी। चम्पावत शिक्षा विभाग ने पहले छह माह के लिए 2.43 करोड़ रुपये की मांग की है। जिले के प्राइवेट स्कूलों में पंजीकृत 2729 छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। समग्र शिक्षा के जिला समंवयक जसवंत पोखरियाल ने बताया कि इससे पूर्व तक एक शिक्षा सत्र के लिए एकमुश्त धनराशि दी जाती थी। लेकिन अब अप्रैल से सितंबर और अक्तूबर से मार्च तक दो किश्तों में रकम दी जाएगी। आरटीई के तहत पहली छमाही के लिए शिक्षा विभाग ने 2.43 करोड़ रुपये की मांग की है। वर्तमान में जिले में 90 प्राइवेट स्कूल में 2729 छात्र छात्राएं आरटीई के तहत शिक्षा ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।